Rampur News: घर के बाहर बंधी गाय की बछिया को चोरी कर किया वध, पुलिस मुठभेड़ में गौतस्कर गिरफ्तार

रामपुर में घर के बाहर बंधीं गाय की बछिया को गौतस्करों ने अपना निशाना बना लिया। बछिया को चोरी कर उसका वध कर दिया तथा उसके अवशेषों को कुष्ट आश्रम के पास फेंक दिए। थाना सीविल लाइन क्षेत्र निवासी आशा राजपूत ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा था कि उसकी गाय की बछिया खाली प्लाट में चुंग रही थी।मंगलवार की शाम उसकी गाय की बछिया अचानक गायब हो गयी।काफी तलाश किया लेकिन नहीं मिली। बुधवार को बछिया के अवशेष कुष्ट आश्रम के खाली प्लाट में पड़े मिले। अज्ञात चोरों द्वारा बछिया को चुराकर उसका वध कर दिया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार को घटना के प्रकाश में  आये फईम उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रसीद निवासी काशीराम कॉलोनी पहाड़ी गेट थाना सिविल लाइन, रामपुर को पुलिस मुठभेड में शिवापुरम खण्डहर थाना क्षेत्र सिविल लाइन, रामपुर से गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान फहीम पैर में गोली लगने से घायल गया। जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल रामपुर भिजवाया गया। घटना स्थल से एक मोटर साइकिल, एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस, पशु काटने का उपकरण, रस्सी आदि सामान बरामद हुआ।पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: घर के बाहर बंधी गाय की बछिया को चोरी कर किया वध, पुलिस मुठभेड़ में गौतस्कर गिरफ्तार