रामपुर में बजरंगबली के मंदिर से चोर कलश और कमंडल चुरा ले गए। मंदिर के पुजारी ने चोरी की घटना दर्ज कराई तो पुलिस ने चोरों को ढूंढ निकाला तथा चोरी किये कलश व कमंडल को टुकड़ों में बरामद कर लिया। आस्था मन को शांति देती और नकारात्म विचारों का नाश करती है। लेकिन देवी देवताओं की पत्थर की मूर्तियों में आस्था रखने बाले भक्त उनसे धन दौलत और घर में खुशियों की मन्नत मांगते हैं। लेकिन देवी देवताओं की पत्थर की मूर्तियां यदि अपने मंदिर की सुरक्षा नहीं कर सके तो भक्तों की भक्ति पर कई बड़े सबाल खड़े हो जाते हैं। मामला रामपुर जिले के टांडा क्षेत्र के बादली का है। 29 अप्रैल 2025 को अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर में रखे 22 किलो का पीतल के कलश और कमंडल चुरा लिया गया था। मंदिर के पुजारी द्वारा चोरी की घटना थाना टांडा में दर्ज कराई गई थी। हैरान कर देने बाली बात यह कि भक्तों की रक्षा करने बाले और उन्हें बल प्रदान करने बाले बजरंगबली स्वयं अपने मंदिर से चोरी को नहीं रोक पाए। बजरंगबली की शक्ति को मात देते हुए बेखौफ चोर उनके मंदिर का कलश और कमंडल चुरा ले गए और बजरंगबली देखते ही रह गए। मंदिर के पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को चोरों को पकड़ लिया और चोरी किये गए कलश और कमंडल को टुकड़ों में बरामद किया। पुलिस ने चोरी के प्रकाश में आये चार आरोपी 1.अरुण कुमार पुत्र अमर सिहं निवासी ग्राम बादली टाण्डा रामपुर 2.शिवम गौड राजपूत पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम बादली थाना टाण्डा रामपुर 3.राजपूत अंकित शर्मा पुत्र कुलदीप शर्मा निवासी ग्राम बादली थाना टाण्डा जिला रामपुर 4.जयप्रकाश पाल पुत्र स्व0 छोटे लाल निवासी मौहल्ला भीमापुरी कस्बा व थाना टाण्डा जनपद रामपुर को गिरफ्तार कर लिया। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने कलश व कमंडल को टुकड़ो में बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए चारों को रामपुर न्यायालय भेज दिया।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ