कोर्ट के आदेश पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र पर मिलक पुलिस ने धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। नगर के मोहल्ला नसीराबाद निवासी देवेंद्र ने पूर्व भाजपा के पुत्र पर आरोप लगाते हुए न्यायालय में गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज रिपोर्ट में लिखा है कि उसने सन 2021 में कुलदीप गंगवार पुत्र सुरेश चन्द्र गंगवार के साथ 100 मैट्रिक टन के चार गोदाम रठोण्डा, मधुकर, ढकिया व बडेगांव में पार्टनरशीप में बनाये थे, जिसका ठेका कुलदीप गंगवार की फर्म संगम कंस्ट्रक्शन के नाम था। उक्त चारो कार्यों में वह 50 प्रतिशत का पार्टनर था। उसने दिनांक 21.12.2021 को संगम कंस्ट्रक्शन के पंजाब नेशनल बैंक के खाता संख्या -6813002100001679 में आरटीजीएस के माध्यम से दो लाख रुपये व दिनांक 07.1.2022 को आरटीजीएस के माध्यम से दो लाख रुपये ट्रासफर किये थे। इसके अलावा प्रार्थी ने चारो गोदामों के बनाने में 10 लाख रुपये नगद खर्च किये थे। उक्त चारो गोदामों का पूरा काम ढाई वर्ष में पूर्ण हो गया था। प्रार्थी द्वारा उक्त गोदामों का निर्माण कराने के बाद कुलदीप गंगवार ने दिनांक 10.11.2023 को प्रार्थी के खाते में पचास रुपये ट्रान्सफर किये थे, उसके बाद से आज तक कुलदीप गंगवार ने प्रार्थी को कोई रकम नही दी है प्रार्थी जब भी अपनी रकम वापस मांगता था वह टालमटोल करता रहता था। उसने दिनांक 23.4.2025 को समय करीब सुबह 11 बजे अपनी रकम वापस मांगी तो कुलदीप गंगवार उसे गन्दी गन्दी गालिया देने लगे। गालियों का विरोध किया तो कुलदीप गंगवार लात घूसो से मारने पीटने लगा तथा धमकी दी अगर दोबारा रकम मांगी तो उसे जान से मार दूंगा। कुलदीप गंगवार ने उसकी तेरह लाख पचास हजार रुपये की रकम धोखा घड़ी व अमानत में ख्यानत कर हडप कर ली है।उसने दिनांक 24.4.2025 को पंजीकृत डाक द्वारा मिलक पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन प्रार्थी की कोई कार्यवाही नहीं की गयी। उसके बाद उसने एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक रामपुर को दिनांक 28.4.2024 को पंजीकृत डाक द्वारा दिया था। परन्तु उसके शिकायती पत्र पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब उसने पूर्ण न्याय की उम्मीद के साथ न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कुलदीप गंगवार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ