रामपुर शाहबाद तहसील के गॉव महुँनागर मे अप्रिय घटना होने से बची अचानक तीन सौ साल पुराना पीपल बीच से चर्राकर गरीब मकाँन पर गिरा घर के अन्दर परिवार के लोगो को सकुशल ग्रामिणों ने निकाला।
शाहबाद तहसील के गाँव मुहॅनागर मे तीन सौ साल पुरान पीपल का बृक्ष गरीब ड्रेन सिह के मकॉन से सटा हुआ है ग्रामिण यहाँ पूजा भी करते है कच्ची छत है कि अचानक से पीपल के बृक्ष से चर्राने की आवाज़ हुई बीच से चिरता हुआ ड्रेन सिह के मकॉन पर गिर गया कई लोग गर्मी के कारण यहॉ हवा मे बतिया रहे थे बच्चे भी खेल रहे थे कि चर्राटे की आवाज़ से सभी इधर उधर भाग गये।परन्तु ड्रेन सिह का परिवार मकॉन के अन्दर ही था पूरा गॉव ऐकत्र हो गया बा मुश्किल गामिणों सतकुशल निकाल लिया।हॉलाकि जरूरती सारा सामान दब गया इसको ग़रीब होते हुऐ भी सरकारी योजना का अवास नही मिला मज़बूरन कमजोर झौपड़े से भी बत्तर इस कोठरी में रहता है।मात्र एक छोटी सी दुकॉन शाहबाद अस्पताल के सामने चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है देखना होगा कि इस ग़रीब के आशियाने के बनवाने को किसके हाथ उठते हैं।
0 टिप्पणियाँ