Rampur News: बिजली की हाईटेंशन लाइन से झुलसी किशोरी, फायर ब्रिगेड ने भी की थी शिकायत

रास्ते मे जमीन से कुछ ही ऊपर लटक रहे हाईटेंशन लाइन के तारों की चपेट में आकर किशोरी झुलस गयी। किशोरी की हालत गंभीर बनी हुयी है। फायर ब्रिगेड की सूचना पर भी बिजली विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी और हादसा हो गया। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुए हादसे से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। घटना रामपुर जिले की मिलक कोतवाली क्षेत्र के आगापुर का मझरा गाँव की है। गांव निवासी हरदयाल की 11 बर्षीय पुत्री अकांक्षा  दोपहर लोहा स्थित बाजार में सामान खरीदने गयी थी। घर बापस लौटते समय रास्ते मे लटक रहे बिजली के 11 हजार वोल्टेज की लाइन से टकरा गई। वह बुरी तरह झुलस गई। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना परिजनों को दी तो वे मौके पर पहुंचे तथा बालू में दबाकर घरेलू उपचार किया लेकिन वह बेहोशी अवस्था से बाहर नहीं आ सकी। परिजन बेहोशी अवस्था में आकांक्षा को मिलक के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए अकांक्षा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।ग्रामीणों ने बताया कि तारों के नीचे लटकने की सूचना कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी थी लेकिन किसी ने मामले का संज्ञान नहीं लिया।गांव में स्थित फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी ने बताया कि वर्तमान में आग लगने की घटनाएं ज्यादा घट रही हैं। आपातकाल स्थिति में उनकी फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी इसी रास्ते से होकर गुजरती है। उन्होंने बीती 12 मई को 1912 पर काल  करके बिजली विभाग की लापरवाही की शिकायत की थी लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी नहीं जागे और शनिवार को एक किशोरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गयी। हैरान कर देने बाली बात तो यह है कि शिकायत के बाबजूद बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली। शायद अधिकारी इसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे थे। घायल किशोरी के परिजनों ने अवर अभियंता के खिलाफ कोतवाली मिलक में तहरीर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,महूँनागर गाँव मे 300 साल पुराना पीपल का पेड़ बीच से चिरकर गिरा बड़ा हादसा होने से बचा