शनिवार को पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भारतीय सेना के धुरंधरों द्वारा पाकिस्तान में "टेररिस्टस की टकसाल" और "टेररिज्म की टेरिटरी" की धुंआधार धमाकेदार धुलाई ने आतंकवादी धृष्टता की धमाचौकड़ी को धूलधूसरित किया है। नकवी ने रामपुर में सेना के शौर्य पराक्रम के सम्मान में पं.दीनदयाल चौक से गांधी समाधि तक भाजपाइयों की बड़ी तादाद में भागीदारी वाली “तिरंगा यात्रा” को सम्बोधित करते हुए कहा कि आतंकवादियों और उसके आक़ाओं को मिला जख़्म, ज़ुल्म-जुर्म के जल्लादी जानवरों को जन्म-जन्मांतर याद रहेगा। आथिर्क कंगाली में आतंकवाद का मवाली बने पाकिस्तान की "टेररिस्ट टकसाल, टेररिज्म ट्रेटरी, उसकी सबसे बड़ी ट्रेजडी" है, आतंकवादियों को पनाह, पालन-पोषण, पाकिस्तान का पाप है। नकवी ने कहा कि हमारी सेना द्वारा आतंकवाद के अखाड़े में घुस कर आतंक के आक़ाओं को चारो ख़ाने चित कर दुनियाभर को दहशतगर्द दरिंदों के दुस्साहस को दमघोटू सबक-संदेश मिला है। नकवी ने कहा कि पाकिस्तान का 'आतंकवादी उत्पादन को अपना राष्ट्रीय उद्योग और दहशतगर्द दरिन्दे को राष्ट्रीय सम्पत्ति समझना, उसकी बर्बादी की दास्तां लिख रहा है, आतंकवाद का संरक्षण, सुरक्षा, संवर्धन का पाकिस्तानी हुक्मरानों का राष्ट्रीय हठ और हेकड़ी हवा-हवाई हो गयी है। नकवी ने कहा कि दुनिया को समझना होगा कि आतंकवाद की फैक्ट्री से अमन का फर्टिलाइजर नहीं बनाया जा सकता। नकवी ने आपरेशन सिंदूर को लेकर अनर्गल और ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयानबाज़ी पर कहा कि 'कुछ लोगों का देश की जीत पर दुर्भावना का गीत गाने' का दस्तूर हो गया हैं, उन्हें ऐसे दोषपूर्ण दस्तूर को दुरुस्त करना और 'कंट्री की विक्ट्री पर कन्फ्यूजन की मिस्ट्री' के रिवाज और मिज़ाज से बाज़ आना चाहिए। नकवी ने कहा कि आज पूरा देश हमारी सेना के शौर्य पराक्रम को नतमस्तक हो सलाम कर रहा है, देश का हमारी सेना और मोदी जी के नेतृत्व पर भरोसा, दुश्मनों में भय साफ दिखाई दे रहा है। इसी का परिणाम है कि "भारत में तिरंगे की शौर्य यात्रा और पाकिस्तान में टेररिस्ट की शव यात्रा" निकल रही है।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर, जिला प्रभारी राजा वर्मा, पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, नगर विधायक आकाश सक्सेना, शाहबाद विधायक श्रीमती राजबाला, विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह, महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी, पूर्व विधायक बीना भारद्वाज, चित्र मित्तल, पूर्व विधायक युसूफ अली, ज्वाला प्रसाद गंगवार, राकेश मिश्रा, मुन्नी देवी गंगवार, पारुल अग्रवाल, देवकरण गंगवार, लक्ष्मी सैनी आदि उपस्थित रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ