Rampur News: पुलिस अभिरक्षा में मजदूर ने चाकू से काटी अपनी गर्दन, साढू पर भी चाकू से किया था जानलेवा हमला

साढू से हुए विवाद में पुलिस की अभिरक्षा में थाने पहुंचे मजदूर ने चाकू से गर्दन काट ली। मजदूर को खून में लथपथ देख थाने में मौजूद पुलिस के होश उड़ गए। आनन फानन में मजदूर को इलाज के लिए भेजा गया है। उधर पुलिस घटना की लीपापोती करने में जुट गई है। दअरसल पटवाई थाना क्षेत्र के सैविया गांव निवासी ओमप्रकाश का साढू काशीराम रुद्रपुर में मजदूरी करता है। वह जुए का आदी है। होली पर्व से ही कांशीराम अपने साढू ओमप्रकाश के घर पर रह रहा था। कुछ दिन पहले कांशीराम ने ओमप्रकाश से रुद्रपुर स्थित अपने मकान बेचने की बात कही थी। तब ओमप्रकाश ने 15 लाख रुपये में काशीराम से मकान का सौदा कर लिया तथा रुपयों का लेनदेन भी कर लिया था। बीते बुधवार की सुबह काशीराम मजदूरी करने के लिए रुद्रपुर जाने की बात बोलकर गया था। ओमप्रकाश के पुत्र विष्णु ने आरोप लगाया कि उसका मौसा काशीराम बुधवार की रात में लौटकर घर आया और उसके पिता ओमप्रकाश पर चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में ओमप्रकाश की गर्दन कट गई। हमले के बाद काशीराम मौका पाकर फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था मे ओमप्रकाश को अस्पताल भिजवा दिया था। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और जांच में जुट गई थी। लेकिन तहरीर न मिलने के कारण कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकी। स्वस्थ होने बाद ओमप्रकाश अपने घर आ गया तथा शनिवार को ओमप्रकाश की तरफ से काशीराम के विरुद्ध जानलेवा हमले की तहरीर पुलिस को दी गयी। रविवार को पुलिस ने काशीराम को गिरफ्तार कर लिया तथा पटवाई थाना ले आयी। पुलिस ने ओमप्रकाश को भी थाने बुला लिया और दोनों साढूओं से आपसी समझौता करने को कहा। थाने बैठे दोनों साढू आपसी बातचीत कर रहे थे।बातचीत करते करते दोनो साढूओं में आपसी विवाद बढ़ गया। इस दौरान काशीराम ने अपनी गर्दन पर चाकू मार लिया और खून में लथपथ हो गया। खून में लथपथ देख थाने में मौजूद पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस आनन फानन में काशीराम को थाने बाहर ले गयी तथा थाने के बराबर में स्थित मस्जिद के बाहर लेटा दिया। जिसे देखने को भारी भीड़ जमा हो गयी। उसके बाद पुलिस ने नाजुक हालत में काशीराम को अस्पताल भिजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल काशीराम की हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं । मीडियाकर्मियों ने मोबाइल द्वारा थानाध्यक्ष से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा। थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोपी काशीराम को हिरासत में लेकर निजी कार से न्यायालय ले जाया जा रहा था। इस दौरान काशीराम ने कार से छलांग लगा दी और उसकी गर्दन किसी नुकीली बस्तु से कट गई। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद पुलिस पर उठ रहे कई सबाल

घटना के बाद पटवाई पुलिस के ऊपर सबालों की झड़ी लग गयी है। कई सबाल तो खुद पुलिस को परेशान कर रहे हैं। ओमप्रकाश की तहरीर  पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने काशीराम को हिरासत में लिया तो काशीराम की तलाशी क्यो नहीं ली गयी ? ओमप्रकाश पर जानलेवा हमले में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने बरामद क्यों नहीं किया? क्या पुलिस बिना चाकू बरामद किए काशीराम को न्यायालय में पेश करने जा रही थी ? कानूनी कर्रवाई की बजाय पुलिस दोंनो में समझौता क्यों कराना चाहती थी ? सिपाहियों की अभिरक्षा में कार में बैठे काशीराम ने कार से कैसे छलांग लगा दी? छलांग लगाते समय काशीराम के गले मे कौन से धारदार हथियार लग गया जिससे उसकी गर्दन कट गई ? पुलिस ने अभी तक उस धारधार हथियार के बारे में नहीं बताया जिससे उसकी गर्दन कट गयी।

क्या एक ही चाकू से कटीं दोंनो साढूओं की गर्दनें
पटवाई थाने में हुई घटना से तमाम सबाल लोगों के दिमाग मे उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस चाकू से काशीराम ने थाने में अपनी गर्दन काटी है क्या यह वही चाकू है जिससे काशीराम ने अपने साढू पर जानलेवा हमला बोलकर उसकी गर्दन काटी थी या फिर काशीराम के पास चाकुओं का जखीरा है जिन्हें वह समय समय पर इस्तेमाल करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: चोरों से कलश और कमंडल नहीं बचा पाए बजरंगबली, पुलिस ने टुकड़ों में ढूंढे