रविवार को रामपुर जिले में 9 परीक्षा केंद्रों पर नीट परीक्षा सकुशल संपन्न हो गयी। जिले में 9 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2664 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी, उच्चतर शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित करायी गयी NEET प्रवेश परीक्षा-2025 हेतु बनाये गये परीक्षा केंद्रों का डीएम जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र तथा अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने जायजा लिया। जायजे के दौरान सभी केन्द्रों पर परीक्षा का संचालन कुशलतापूर्वक एवं मानको के अनुसार पाया गया। सुरक्षा व नकलविहीन व्यवस्था के दृष्टि से जिले के परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट एवं भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति शत प्रतिशत पायी गयी। परीक्षा सपन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ