Rampur News: रामपुर में सर्वाधिक गाय का दूध उत्पादन करने बाले पशुपालक हुए सम्मानित

भारतीय गोवंशीय पशुओं के पशुपालकों को प्रोत्साहित करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित नन्दबाबा पुरस्कार योजना के अन्तर्गत जनपद रामपुर के विभिन्न विकासखण्डों से नन्दबाबा पुरस्कार वितरण हेतु चयनित ओमसिंह दुग्ध समिति देवरानिया सर्की, विकासखण्ड-चमरव्वा।सारिका, दुग्ध समिति-भाऊपुरा, विकासखण्ड स्वार एंव रामपाल सिंह, दुग्ध समिति ढोलसर, विकासखण्ड-शाहबाद को वर्ष 2023-24 के नन्दबाबा पुरस्कार से मुख्य विकास अधिकारी नन्दकिशोर कलाल द्वारा सम्मानित किया गया।विकासखण्ड-चमरव्वा से ओमसिंह, दुग्ध समिति देवरानिया के माध्यम से देशी गाय का सर्वाधिक 2492 लीटर दूध , विकासखण्ड-स्वार से सारिका, दुग्ध समिति-भाऊपुरा द्वारा 1575 लीटर दूध व विकासखण्ड-शाहबाद से रामपाल सिंह, दुग्ध समिति ढोलसर के द्वारा 1656 लीटर दूध की आपूर्ति दुग्ध संघ मुरादाबाद को की गयी। पुरस्कार स्वरूप लाभार्थियों को 5100-5100 रुपये की धनराशि एवं नन्दबाबा प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों की आय में वृद्धि हेतु पशुपालन को बढावा दिये जाने के लिए प्रोत्साहित किया और गाय के पौष्टिक स्वास्थ्यवर्धक दूध का अधिक से अधिक उत्पादन किये जाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में जनपद रामपुर के स्थानीय प्रभारी वीरेश प्रताप सिंह एवं सूरजपाल सिंह, दुग्ध निरीक्षक गोविन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: रामपुर में NEET परीक्षा सकुशल सपन्न, 9 केंद्रों पर 2600 अभ्यर्थी हुए शामिल