Rampur News: नशा मुक्ति को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

सोमवार को 104 ग्रीन मार्केट सिविल लाइंस रामपुर में अखिल भारतीय जाटव महासभा के कार्यालय पर एक मीटिंग की गई जिसमें रामपुर जिले में बिक रहे स्मैक,चरस,अफीम ,कोकिन कोरेक्स आदि पर विचार किया गया तथा एक ज्ञापन जिलाधिकारी रामपुर के नाम  अपर जिलाधिकारी हेम सिंह को दिया गया। ज्ञापन देने पहुंचे संगठन के लोगों के हाथों मद स्लोगन लिखी तख्तियां थीं जिन पर लिखा था कि  नशा एक अभिशाप है सबको ये समझाएं, देश का भविष्य हैं युवा,जीवन इनका बचाएं। नशा जो करता है इंसान, बन जाता वो हैवान। न रहती इज्जत उसकी, ना रहता धर्म ईमान। इस मौके पर महेश कुमार सागर ने कहा कि मुख्यमंत्री की लिस्ट में रामपुर नंबर एक है और हम चाहते हैं कि नशामुक्ति में भी रामपुर नंबर वन होना चाहिए। रामपुर में नशा करने बाले जैसे मादक पदार्थ चाय के होटल, मेडिकल, और गलियों में पुरुष व महिलाएं धड़ल्ले से बेच रहे हैं जिस कारण रामपुर जिले में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। कई परिवार के लोगों ने तो आत्महत्या तक कर ली है। परंतु जिले में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है। नशे की लत में युवक इस तरह से डूबा हुआ है जैसे नशे के बिना वह रह नहीं सकता। महेश कुमार सागर ने कहा कि नशे के कारण आदमी अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है और जब नशा नहीं मिलता है तो घर में चोरी करता है मोहल्ले में चोरी करता है फिर बाहर चोरी करता है और उसका पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। रामपुर में चोरी की घटना बहुत बढ़ चुकी हैं। जगह-जगह गरीबों की साइकिल चोरी हो रही हैं, सिलेंडर उठाए जा रहे हैं, लोहे के दरवाजे को तोड़कर लेकर जाया जा रहा है, मोबाइल, आदि की चोरियां हो रही हैं। जिसकी कोई रिपोर्ट पुलिस स्टेशनों दर्ज  दर्ज नहीं होती है।इसके बजाय केवल गुमशुदी दर्ज की जाती है। छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अजीत गौतम ने कहा कि  स्मैक,चरस,अफीम ,कोकिन का नशा दीमक की तरह युवाओं की जवानी को चाट जाता है। वहीं दूसरी और यह समाजिक सुरक्षा और विकास के लिए भी बहुत बड़ा खतरा है। रामपुर को साफ सुथरा बनाना है और इसमें हम सभी का सहयोग भी आवश्यक है। अगर कहीं पर नशा बिकता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को या प्रशासन को देना चाहिए। जब तक हम आवाज नहीं उठाएंगे तब तक नशा बिकता रहेगा। जब हम जागरूक होंगे तब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करा  देंगे जो नस्लो को खराब बर्बाद करने में लगे हुए। बैठक में अमित ,विनोद कुमार सागर, जबर सिंह सागर दिनेश कुमार, बबली , राजू जटाव, भूरा, ओमप्रकाश ,सुरेन्द कुमार ,गुरू डॉक्टर गुड्डू, शावेज, सुशील चौधरी, रविन्द्र आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: रामपुर में NEET परीक्षा सकुशल सपन्न, 9 केंद्रों पर 2600 अभ्यर्थी हुए शामिल