Rampur News: बसपा ने सुरेन्द्रपाल गंगवार को बनाया जिला सयोंजक, मिलक में भव्य स्वागत

मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की एक मीटिंग मिलक नगर में स्थित अंबेडकर चौराहा रमेश मेडिकल स्टोर पर हुई। बैठक में नवनियुक्त पिछड़ा वर्ग भाईचारा कमेटी के जिला संयोजक सुरेंद्र पाल सिंह गंगवार का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर एडवोकेट निरंकारी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है जो भी कार्यकर्ता मिशन से जुड़कर काम करते रहते हैं एक न एक दिन बहन जी उन्हें संगठन में सम्मान जरूर देती हैं। इसी कड़ी में आज सुरेंद्र पाल सिंह गंगवार को जिला संयोजक बसपा एवं सहसंयोजक राजू सागर को बनाया है ।आगे कहा के आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का है 2027 में बहुजन की सरकार बनेगी और इस प्रदेश की बहन जी पांचवी बार मुख्यमंत्री होगी ।इस अवसर पर जिला प्रभारी राजेश प्रकाश सैनी,जिला महासचिव रमेश श्रीवास्तव,विधानसभा प्रभारी नवनीत यदुवंशी,विधानसभा अध्यक्ष हरनन्दन सागर, विधानसभा अध्यक्ष राकेश सागर, विधानसभा महासचिव परमानंद श्रीवास्तव, विधानसभा उपाध्यक्ष नजमी खान, रईस अहमद पूर्व प्रधान धरमपुर, मदनलाल श्रीवास्तव ,हरकेश श्रीवास्तव वीरेंद्र प्रधान पजावा, कैलाश नाथ गोस्वामी, उस्मान भाई, बृजपाल सिंह गंगवार ,विपिन गंगवार ,डोरी लाल गंगवार ,मनोज गंगवार, रामकरण गंगवार, अब्दुल भाई, राजेंद्र प्रसाद गंगवार, रघुवीर गंगवार ,सोनू गंगवार, मुकेश गंगवार ,कैलाश श्रीवास्तव, मोहम्मद इस्लाम, सरताज सलमानी आदि उपस्थित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: रामपुर के पंद्रह मिनट तक छाया रहा अंधेरा, सड़कों पर उतरे जिले के आला अधिकारी