Rampur News: गांव-गांव जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां बता रहे हरीश गंगवार

शनिवार को मिलक तहसील के ग्राम सिंगरा में गांव चलो अभियान के अंतर्गत भाजपाइयों ने जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार के नेतृत्व में घर-घर संपर्क अभियान चलाया। अभियान के दौरान भाजपाइयों ने ग्रामीणों को 8 वर्ष में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां के पत्रक वितरण किये गए। ग्राम वासियों से संपर्क करते हुए हरीश गंगवार ने उनको प्रदेश सरकार की योजनाओं को विस्तार से समझाया और उनसे जाना कि योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रहा है या नहीं। भाजपा जिलाध्यक्ष एक घंटे तक ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सभी भाजपा कार्यकर्ता गांव चलो अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन किसी एक गांव या वार्ड में जनसंपर्क अभियान जरूर चलाएं तथा घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें। जनसंपर्क अभियान के फोटो व वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम, और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य अपलोड करें।उन्होंने कार्यकर्ताओं को जोर देते हुए कहा कि सोशल मीडिया आज के समय का प्रचार-प्रसार का सबसे सरल और सबसे असरदार माध्यम है।  प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार होना चाहिए। प्रचार प्रसार से जनता और भारतीय जनता पार्टी दोनों को लाभ होगा। अभियान में जिला पंचायत सदस्य टेकचंद गंगवार, सिंगरा के पूर्व प्रधान झुन्डे सिंह गंगवार , खुटिया के ग्राम प्रधान नीतीश कुमार गंगवार, रामपाल सिंह, गुलजारीलाल,राजीव कुमार,रामपाल सागर,दुर्गेश गंगवार,देवराज गंगवार,अंकित गंगवार,योगेंद्र गंगवार, शांति स्वरूप गंगवार,धर्मेंद्र कुमार,मुकेश सागर, सूर्यप्रकाश गंगवार, वीरदेव गंगवार, रामभरोसे लाल, भगत जी आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: रामपुर में NEET परीक्षा सकुशल सपन्न, 9 केंद्रों पर 2600 अभ्यर्थी हुए शामिल