रामपुर में जातिवादी मानसिकता के चलते दलित की बारात में दबंगों ने कहर ढहा दिया। गांव में बारात न चढ़ाने की धमकी दे डाली। दबंगों की धमकी से दलित बाराती सहम गए। पुलिस के पहुंचने के बाद दलित की बारात चढ़ाई जा सकी। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है। वहीं दूसरे मामला बारातियों द्वारा गांव की युवती के साथ छेड़छाड़ का भी बताया जा रहा है। बुधवार की रात रामपुर जिले की शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी अर्जुन की बेटी की बारात आयी थी। रात करीब साढ़े 11 बजे गांव की ही जातिवादी मानसिकता रखने बाले यादव समाज के दबंग बारातियों से भिड़ गए और गांव में बारात न चढ़ाने की धमकी दी। बारात चढ़त को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। दबंगों ने बारातियों को खेतों में दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए कहा कि हम चढ़वाएँगे तुम्हारी बारात, अब बारात नहीं चढ़ेगी बल्कि बारातियों को पीट पीट कर उनकी बारात निकाली जाएगी। इस दौरान कई बारातियों के घायल हो गए।सूचना पर भीम आर्मी संगठन के लोग व पुलिस गांव पहुंच गई। गांव तनाव देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में बारात चढ़वाई गयी। इसके बाबजूद भी दबंगों ने जब सुबह विदाई के समय देख लेने की धमकी दी तो पुलिस ने कई दबंगों को हिरासत में ले लिया। अर्जुन के परिवार को गांव में दबंगों का डर सता रहा है। उसने भीम आर्मी के लोगों व पुलिस की मौजूदगी में बेटी को घर से विदा करने का फैसला लिया है। फिलहाल गांव में पुलिसबल तैनात है और भीम आर्मी के लोग धीरे धीरे गांव की तरफ रुख कर रहे हैं। वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि अर्जुन दबंगों के घर में नौकरी करते हैं। जिस कारण वह अपने मालिक के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। आरोप है कि बारात में आये कुछ युवकों द्वारा गांव की किसी युवती के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी जिस कारण आपसी मारपीट हो गयी।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ