सहकारिता विभाग की भूमि पर अवैध रूप से बने अतिक्रमण पर एसडीएम ने बुल्डोजर चल गया। कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों को बुल्डोजर बाबा की याद आ गई। मिलक तहसील क्षेत्र के ऐंचोरा गांव में सहकारिता विभाग की जमीन पर ग्रामीणों ने अवैध निर्माण करवा रखा था। ग्रामीणों की शिकायत का एसडीएम ने संज्ञान लिया और मामले की जांच करवाई।जांच में सहकारिता विभाग की जमीन पर अवैध पक्का निर्माण पाया गया। गुरुवार को एसडीएम सुनील कुमार जेसीबी लेकर पटवाई थाना के पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए। गांव में जेसीबी व पुलिस बल देख ग्रामीणों का जमाबड़ा लग गया। एसडीएम के आदेश के बाद जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि ऐंचोरा गांव में सहकारिता विभाग की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया गया था जिसे गुरुवार को जेसीबी द्वारा ध्वस्त करा दिया गया। विभाग की 0.5290 हेक्टर जमीन को कब्जामुक्त कराया गया है।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ