Rampur News: सपा सरकार में डीएम के आवास व कार्यलय की 58 एकड़ जमीन कागजों से गायब, एसडीएम सहित 13 पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है😇 जिलाधिकारी आवास और कलेक्टर से जुड़ी 58.14 एकड़ जमीन सरकारी रिकॉर्ड से गायब हो गई है। डीएम को जब इस बात की जानकारी लगी कि उनके बंगले की जमीन एसडीएम ने अभिलेखों में फर्जीवाड़ा कर बेईमानी और धोखाधड़ी के तरीके से दूसरे के नाम कर दिया है तो उन्होंने बर्ष 2004 से 2007 तक तत्कालीन एसडीएम सदर रहे सुक्रिमा विश्वकर्मा, एसडीएम विजय कुमार गुप्ता, तहसीलदार ज्ञानेन्द्र सिंह, नायाब तहसीलदार ,लेखपाल सहित 13 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। हमीरपुर पुलिस ने सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले के खुलासे से हड़कम मच गया है। चारो तरफ सिर्फ एक ही बात गूंज रही है कि सपा सरकार में हमीरपुर के कलेक्टर के आवास व कार्यलय की 58 एकड़ जमीन बेच दी गयी। जब कलेक्टर ही अपने जिले में सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित हो सकती है?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: रामपुर में दलित की बारात में दबंगों का कहर, गांव में पुलिस बल तैनात