Rampur News: भातई और ग्रामीणों में जमकर मारपीट, आठ घायल

मामूली बात को लेकर भातई और ग्रामीणों में जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट में 8 घायल हो गए। सभी घायलों का मेडिकल कराया गया है। घटना क्षेत्र के आगापुर का मझरा गांव की है। बुधवार को गांव निवासी रामसिंह की बेटी की बारात क्षेत्र के भौनकपुर गांव से आयी थी। रामसिंह के घर परम गांव से भातई आये थे। रामसिंह के घर के सामने बालकराम का घर है। बालकराम का भांजा जस्सा निवासी ग्राम भौनकपुर दरवाजे पर खड़ा था। इस दौरान परम निवासी बॉबी जस्सा के पास आया और  चलने को कहा लेकिन जस्सा ने जाने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर बॉबी ने  जस्सा के साथ मारपीट कर दी। मारपीट होते देख बॉबी के अन्य साथी बालकराम के भांजे जस्सा,बेटा देव, कपिल, अरुण ,भाई हरिराम, जसपाल व पत्नी कांति देवी पर ईंट व लाठी डंडे लेकर टूट पड़े। दोनों पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में हरिराम, कपिल, देव जस्सा, अरुण, कांति देवी, जसपाल गंभीर रूप से चोटिल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मिलक के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। कहां सभी का इलाज किया गया। बालकराम ने बॉबी व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच ने जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: रामपुर में दलित की बारात में दबंगों का कहर, गांव में पुलिस बल तैनात