Rampur News: लायंस क्लब रामपुर एलीट ने लगाया "प्रभु प्रसाद सेवा कैंप", 1200 जरूरतमंदों को कराया भोजन


रामपुर। समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए लायंस क्लब रामपुर एलीट ने होटल जीनिथ (जौहर अली रोड) पर प्रभु प्रसाद सेवा कैंप का आयोजन किया, जिसमें 1200 से अधिक जरूरतमंदों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया।

क्लब अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को यह सेवा अब नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। इस बार का आयोजन स्व. उमेश चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र उमंग अग्रवाल एवं अर्पित अग्रवाल द्वारा कराया गया।

सचिव मनीष खुराना ने बताया कि इस सेवा को "प्रभु प्रसाद सेवा" नाम दिया गया है, और कोषाध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ या किसी प्रियजन की स्मृति में इस सेवा से जुड़ सकता है।

इस अवसर पर शैलेंद्र गोयल, एडवोकेट विनोद कुमार, विनीत कुमार, जितेंद्र प्रधान, राधेश्याम, आदिश गुप्ता, अथर खान, शोभित गोयल, देवांग गुप्ता, मुकुल अग्रवाल, डॉ. सुशील शर्मा सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: रामपुर में NEET परीक्षा सकुशल सपन्न, 9 केंद्रों पर 2600 अभ्यर्थी हुए शामिल