रामपुर में अमरोहा से नई नवेली भावी को बुलाने आया युवक नहाते समय नदी में डूब गया। युवक के नदी में डूबने से परिवार व रिश्तेदारी में कोहराम मच गया। गोताखोरों द्वारा युवक की तलाश जारी है। शुक्रवार को अमरोहा जिला निवासी नीरज अपने परिवार के साथ अपनी नई नवेली भावी को बुलाने कोतवाली मिलक क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव आया था। अत्यधिक गर्मी होने के कारण वह दोपहर 12 बजे अपने चार साथियों के साथ बलभद्रपुर गांव के पास से गुजर रही पीलाखार नदी में नहाने गया था। नाहते समय दो युवक नदी के गहरे गड्ढे में चले गए। इस दौरान एक युवक सूझबूझ से गहरे गड्ढे से बाहर निकल आया और वह डूबने से बच गया। लेकिन नीरज गहरे गड्ढे से बाहर नहीं निकल सका और वह नदी में ही शमा गया। नीरज की डूबने की सूचना अन्य साथियों ने बलभद्रपुर के ग्रामीणों को तथा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस के कहने पर गांव के कुछ लोग नदी में कूद गए। ग्रामीणों ने नीरज की नदी में बहुत खोजबीन की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने पीएसी गोताखोरों को बुलाने के लिए घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। लेकिन देर रात 9 बजे पीएसी के गोताखोर घटना स्थल नहीं पहुंच सके। नीरज के नदी के डूबने से परिवार व रिश्तेदारी में कोहराम मचा हुआ है। नीरज के माता पिता व परिवार के लोग दिल्ली में रहते हैं। उन्हें सूचना कर दी गयी है लोगों को नीरज के परिजनों के आने का इंतजार है। कोतवाल धनजय सिंह ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों के द्वारा डूबे युवक को नदी में देर शाम तक ढूंढा गया लेकिन वह नहीं मिला। पीएसी गोताखोरों को सूचित कर दिया गया। शनिवार को पीएसी गोताखोरों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ