रामपुर शाहबाद नगर मे देश के हालातो के मंददेनजर सी ओ के नेत्रतव मे फ्लैग मार्च निकाला कोतवाल भी रहे साथ।
शाहबाद नगर मे देश के हालतों को देखते हुऐ सुरक्षा की दृष्टी से लोगो को भयमुक्त रहने को गली मौहल्लो मे पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता सिह ने कोतवाल पकंज पन्त को साथ लेकर भारी फोर्स के साथ गली मौहल्लों में पैदल मार्च कर नागरिको को सुरक्षा के टिप्स दिये।कहा किसी भी बे बुनियाद बातों को नकारे अफवाह हवाई बाते करके भर्मित करने वालो की सूचना स्थानीय पुलिस को दें।खुद सुरक्षित रहे पड़ेोसियों को सुराक्षित रखने को एक दूसरे की मदद करें पुलिस का सहयोग करें। अपने बच्चों को हिदायत करें कि भड़काऊ पोस्ट किसी भी तरह की हो न डाले बेवजाह एक्त्र होकर लोग सड़को चौराहों पर बैठकर न बतिये।
0 टिप्पणियाँ