Rampur News: परिजनों ने जताया आक्रोश तो गांव पहुंचे एसडीएम

ग्रामीणों ने शुक्रवार को नदी में नीरज की बहुत खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया तथा पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके स्थानीय गोताखोर व पुलिस पहुंच गई। एक घंटे तक गोताखोरों ने नीरज को नदी में बहुत ढूंढा लेकिन उन्हें भी सफलता नहीं मिली। पुलिस ने नीरज के डूबने की सूचना दोपहर 2 बजे अपने उच्च अधिकारियों को दी तथा बाढ़ राहत दल के गोताखोरों को भेजने की मांग की लेकिन शुक्रवार की रात तक पीएसी गोताखोर घटना स्थल नहीं पहुंच सके। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए  एसडीएम सुनील कुंए पुलिस बल के साथ रात 8 बजे गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों को समझाया और शनिवार की सुबह पीएसी गोताखोरों के पहुंचने का आश्वासन दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Moradabad News: भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़े युद्ध पर बसपा नेता ने जारी किया बयान