Rampur News: दिल्ली में बिरयानी बेचता था नीरज, दिल्ली से रामपुर खींच लाई मौत

पीलाखार नदी में नीरज की डूबकर हुई मौत के बाद परिजन सदमे में हैं। मृतक के पिता महिपाल सिंह ने बताया कि नीरज दिल्ली में बिरयानी का ठेला लगाता था। उसका बिरयानी का धंधा खूब बढ़िया चल रहा था। परिवार के खर्चे के लिए महीने में मां को रुपये भेजता था। दिल्ली से 29 अपैल को वह अमरोहा जिला स्थित गंगेश्वरी में अपने घर आया था। 5 मई को मौसेरे भाई के लड़के की बारात में शामिल होने बारातियों के साथ रामपुर जिले के बलभद्रपुर गांव आया था जहां उसने बारात चढ़त के दौरान दोस्तों के साथ खूब डांस किया और दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाई थी। फिर दुबारा 8 मई  को दुल्हल को बुलाने परिवार के साथ बलभद्रपुर गांव आया था। जहां शुक्रवार को दोस्तों के साथ नाहते समय        उसकी मौत दिल्ली से बलभद्रपुर गांव तक खींच लाई। नदी में डूबकर उसकी मौत हो गयी। मृतक नीरज अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Moradabad News: भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़े युद्ध पर बसपा नेता ने जारी किया बयान