Rampur News शाहबाद DM व एस पी ने लायबरेरी,पानी टैंकआदि के भवनों को भूमि चिन्हित की

रामपुर शाहबाद पहुँचे डी एम,एस पी ने कई योजनाओं के तहत लायबरेरी,पानी का टैक,आदि के लिऐ भूमि चिंन्हित कर निरीक्षण किया।
 शाहबाद दौरे पर पहुँचे जिलाधिकारी व एस पी ने
लाइब्रेरी और ब्लॉक में प्रस्तावित मीटिंग हाल,पानी की टंकी एवं दुकॉने बनाने के अलावा भी कई और महत्व पूँर्ण विकास कार्य कराये जाने का प्रवधान है जो अभी गोपनीय है।इन सबके लिऐ भूमियों का चयन किया गया तो वही कुछ ऐसे भी मूलभूत सुविधाओं हेतु जनहित कार्य हो सक्ते है।रेबड़ी पुलिस चौकी निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है।एक सवाल के जवाब मे बताया गया कि सड़क चौड़ीकरण मे जो भी इमारत आढ़े आयेगी तुरन्त तोड़ी भी जा सक्ती है इस लिये लगाये निशानों से भवन स्वामी स्वय ही सरकारी ज़मीन को खाली करदें।अन्यथा सरकारी मशीनरी हटा देगी। जिन भवनों की भूमि चिन्हित की गई है उनमे सर्व प्रर्थम
लाइब्रेरी के लिये पुरानी मण्डी समिति के निकट चंदौसी तिराहे स्थित पुराने सीओ ऑफिस में बनेगी जबकि शाहबाद ब्लॉक में मीटिंग हाल जो ब्लॉक कार्यालय के पीछे खाली पड़ी ज़मीन में बनाया जाएगा। वही सूत्रो से पुरानी तहसील की खाली भूमि मे पानी का टैंक व कोतवाली से सटी क़ाज़ीहोज़ (खोड़)मे दुकॉने बनाई जा सक्ती हैं।डी एम ,एस पी के निरीक्षण के दौराॅन एस.डी एम हिमांशु उपाध्याय, तहसीलदार राकेश कुमार चंद्रा,ई ओ पुष्पेंद्र सिह राठौर,कोतवाल पंकज,नायब तहसील दार हरीश जोशी,पंत राजस्व विभाग व स्थानीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News शाहबाद DM व एस पी ने लायबरेरी,पानी टैंकआदि के भवनों को भूमि चिन्हित की