मंगलवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर के बिलासपुर रोड स्थित गुरुनानक एकेडमी में छात्र छात्राओं द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण रक्षा की प्रतिज्ञा ली गयी तथा अपने अपने जन्मदिन पर एक एक पौधा लगाने का संकल्प लिया गया। विद्यालय की विशेष असेम्बली में एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने नाटक के माध्यम से पर्यावरण की सुंदरता को दर्शाया।कक्षा दो के बच्चों ने में पेड़ हूँ कविता सुनाई तथा बताया कि पेड़ पौधे प्रतिदिन हमारे जीवन मे किस किस तरह से सहायता करते हैं।कक्षा तीन के बच्चों ने सेव अर्थ सेव ट्री को नृत्य नाटिका के माध्यम से समझाया। कक्षा 7 के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में बताया तथा उनसे दूर रहने का संदेश दिया।अंत मे कक्षा दो की छात्राओं ने न्यूज़ पेपर व वेस्ट मेटीरियल से बनी पोशाकों को पहनकर रैम्प वाक किया। विद्यालय के चेयरमैन विशेष शर्मा तथा उपाध्यक्ष रिजवान खान ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा विजयी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं की। इस अवसर पर प्रिंसिपल मीनू मिश्रा, रिचा गंगवार, आकांक्षा गंगवार,अंजली गंगवार, नीरज गंगवार,खुशी, नाजिया, बबिता आदि शिक्षिकाएं व शिक्षिक मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ