Rampur News: रुपयों के मामूली विवाद में दबंगों ने बरसाए पटले, वीडियो वायरल होने के बाद एक्टिव हुई पुलिस

रुपयों के मामूली विवाद में  दबंगों ने जमकर जमकर लकड़ी के पटले बर्षा दिए। जिसमें चार पुरुष और तीन महिलाएं घायल हो गये। घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी। घटना क्षेत्र के जलिफ़ नगला की है। गुरुवार की रात गांव निवासी मनीष की बहन की शादी थी। घर के आगे बने नाले को ढकने के लिए मनीष गांव के हाइवे स्थित शटरिंग की दुकान से पटले ले कर आया था। विवाह समारोह उरान्त शुक्रवार को दोपहर बारह बजे करीब मनीष पटले लेकर शटरिंग की दुकान पर बापस करने गया था। दुकानदार सगीर द्वारा पटले की किराए के 300 रुपये मांगे गए। मनीष ने पांच सौ रुपये का नोट दिया और कहा कि 200 रुपये बापस कर दो। इस पर दुकानदार सगीर ने 200 रुपये देने में असमर्थता जताई तथा मनीष के ऊपर भड़क गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गली गलौज शुरू हो गयी। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर दुकानदार के पुत्र व अन्य लोग घर से बाहर निकल आये और मनीष के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की सूचना मनीष ने अपने परिजनों को दी तो पिता लालराम, मामा सुरेश व प्रेम,मौसा विक्की,मां मीना व बहन निशा मौके पर पहुंच गए। जब सभी ने मारपीट का विरोध किया तो सगीर ने भाइयों, पुत्रों व महिलाओं के साथ मिलकर पटलों से सभी के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान हाइवे पर अफरा तफरी का माहौल बन गया तथा भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। दबंगों द्वारा पटलों की बौछार करते हुए कुछ लोगों ने वीडियो बना ली। हमले में मनीष व उपरोक्त सभी घायल हो गए। इसके बाद मनीष के घर मे मौजूद सभी मेहमान व महिलाएं भी मौके पर पहुंच गए। घायलों को कोतवाली ले जाया गया जहाँ पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मिलक के सरकारी अस्पताल भेज दिया। दो समुदायों की बीच हुई मारपीट में बाद हिन्दू संगठन के लोगों में आक्रोश फैल गया और सभी अस्पताल पहुच गए।इसके बाद पुलिस का घेराव करते हुए सभी हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई व गिरफ्तारी की मांग करने लगे। वायरल वीडियो और हिन्दू संगठनों के आक्रोश के बाद सीओ राजवीर सिंह परिहार पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा हमलावारों के घरों में दविश दी।  लेकिन घरों से सभी हमलावर फरार मिले। फिलहाल पुलिस और प्रशासन दबंगों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News शाहबाद मे तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता डी एम ने की