अचानक मुख्य चिकित्साधिकारी के सीएचसी मिलक पहुंचने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। तीतर बितर अस्पताल के कर्मचारी दौड़े दौड़े अस्पताल में दाखिल हुए। औचक निरीक्षण में सीएमओ ने पूरे अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। मंगलवार को रामपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी एसपी सिंह अचानक शाम छः बजे मिलक के सरकारी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में दाखिल हुए सीएमओ का उड़नखटोला देख अस्पताल के कर्मचारियों के पसीने छूट गए। तितर बितर कर्मचारी अस्पताल दौड़े दौड़े अस्पताल में एकत्रित हुए। चिकित्साधीक्षक डॉ बासित अली के साथ सीएमओ ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, मेडिसिन हाल, साफ सफाई, डेंगू वार्ड, महिला वार्ड, डिलीवरी वार्ड, पथ प्रकाश आदि का जायजा लिया। महिला वार्ड में प्रसूताओं से उनका व उनके नवजातों के स्वास्थ्य का हालचाल जाना तथा मिलने बाले नाश्ते व भोजन की जानकारी मिली। वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स शशि कुमारी से महिलाओं की डिलीवरी से संबंधित जानकारी ली तथा पत्रावलियों का अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्साधीक्षक को डेंगू वार्ड, कंगारू वार्ड व इमरजेंसी वार्ड में जरूरी उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बीसीपीएम इरफान अहमद भी उपस्थित रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ