Rampur News: अक्षय तृतीया पर किए जाने वाला पुण्य होता है फलदाई: डॉ विकास शुक्ला

बुधवार को नगर में ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में अक्षय तृतीया के पावन  दिवस पर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मिलक के "काली देवी शिव मंदिर" में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर सर्वप्रथम  पंडित उमेश शर्मा द्वारा विधि विधान से भगवान परशुराम जी का पूजन कराया गया तथा माल्यार्पण के पश्चात परशुराम युवा मंच के महामंत्री पंडित मुकेश कौशिक द्वारा परशुराम चालीसा का पाठ कराया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने  परशुराम जी महाराज के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डाला और अक्षय तृतीया तिथि की विशेषता को बताया अक्षय तृतीया पर किए जाने वाला पुण्य फलदाई होता है आज के दिन चार धाम यात्रा शुरू होती है। इसी दिन भगवान परशुराम का अवतरण पृथ्वी पर हुआ और उन्होंने असुरों  से मुक्ति दिलाकर एक भय मुक्त समाज की स्थापना की। इसके पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री डॉ विकास शुक्ला, डॉo विवेक शुक्ला, संतोष त्रिवेदी, डॉ चंद्र प्रकाश शर्मा, रामकुमार शर्मा, डॉo सुनील शर्मा, चिंतामणि बहुगुणा, गीता शर्मा, मुकेश कौशिक, विकास वशिष्ठ, बृजेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, नवीन शर्मा, भुवनेश्वर दयाल शर्मा, पूनम शर्मा,अरविंद शर्मा, विपिन शर्मा, उषा शर्मा, डॉo निहाल त्रिपाठी, बंसी शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: रामपुर में दलित की बारात में दबंगों का कहर, गांव में पुलिस बल तैनात