Rampur News,बेजुबानो की सेवा करना हर इन्सान पर जरूरी है आला सबाब है

रामपुर सैफनी इन्सानो की सेवा के साथ साथ बे जुबानों की सेवा करना भी ज़रूरी है।
सैफनी के रहने वाले आसिफ़ वारसी ज्यारीनों को देवाशरीफ़ से वापसी सेफनी जा रहे थे कि भैसौड़ी शरीफ़ मे बस रोकी यहाँ दरगाह के पास देखा एक गाय पानी पीने को बेकरार है उन्होने मानवता का परिचय देते हुऐ बिना किसी बरतन के काफी देर तक नल चलाकर बेजुबान को पानी पिलाकर प्यास बुझाई।उनसे  पूँछा तो बोले हमारा आपका परम धर्म है प्यासों को पानी पिलाना भूखों का पेट भरना आला सबाब है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News शाहबाद DM व एस पी ने लायबरेरी,पानी टैंकआदि के भवनों को भूमि चिन्हित की