Rampur News: शिक्षक रामबहादुर गौतम की मेहनत फिर रंग लायी, कई बार हो चुके हैं सम्मानित




पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालपुर कलां, विकास क्षेत्र सैदनगर  रामपुर में कार्यरत कार्यवाहक प्रधानाध्यापक राम बहादुर गौतम ने 18/11/2019  को पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुरा शुमाली ,सैदनगर से स्थानांतरण होकर लालपुर कला में नियुक्त पायी थी। उस समय विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रेनू बाला सक्सेना तथा सहायक अध्यापिका परवीन मुख्तार कार्यरत  थीं l
पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालपुर कलां, विकास क्षेत्र सैदनगर  रामपुर में सत्र 2017-18 में 34 बच्चे, 2018-19 में 37 बच्चे तथा 2019-20 में 41 बच्चे नामांकित थे l उनके द्वारा पहले ही सत्र में अध्यनरत बच्चों  तथा निजी विद्यालयों में जाने वाले बच्चों के अभिभावको से  संपर्क किया गया तथा कोरोना काल में गांव-गांव में जाकर  शिक्षा प्रदान की गई। जिससे विद्यालय  के नामांकन में लगातार वृद्धि हुईl पहले ही सत्र 2020-21 सत्र में 165% वृद्धि के साथ 101 बच्चे  नामांकित  तथा अगले सत्र 2021-22 में 400% वृद्धि के साथ नामांकित छात्रों की155 संख्या हो गयी। सत्र 2023- 24 में भी 155,  2023- 24 में 102 तथा 2024-25 में 105 छात्रों का नामांकन हुआ।  वर्तमान विद्यालय में नियुक्त होने से पहले विद्यालय की छात्र संख्या कम होने के कारण यहां पर एक सहायक अध्यापक का पूर्व  मा0विद्यालय नगला गन्नेश , सैदनगर में समोजन किया गया था l आज जहां बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा आदेश में 50 नामांकन से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को मर्ज किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में  पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालपुर कलां को अन्य विद्यालय में मर्ज बंद कर किया जाता। लेकिन  विद्यालय में  विभाग से रिक्त शिक्षकों के पद एवं सरप्लस  शिक्षको की सूची में विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक तथा एक सहायक अध्यापक का पद रिक्त  दर्शाया गया है जो कि लगातार लगन और मेहनत तथा स्टाफ,अभिभावकों के सहयोग का नतीजा हैl बता दें कि राम बहादुर गौतम एससीएसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के रामपुर के जिलाध्यक्ष हैं तथा जिला स्तर पर 5 सितंबर 2010,5 सितंबर 2016,  5 सितंबर 2017 तथा राज्य स्तर पर मिशन शिक्षण संवाद राष्ट्रीय क्लब द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है l प्रदेश के 30 शीर्ष विद्यालयों में रामपुर के दो विद्यालयों के अध्यापक राम बहादुर गौतम एवं  मोहम्मद तस्वीर स्वार को लखनऊ में कार्यशाला में बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम  सिंह के दिशा निर्देशन में हुई टीचर्स क्लब और मिशन शिक्षण संवाद की ओर से आयोजित शैक्षिक गुणवत्ता कार्यशाला में विद्यालयों में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षक /शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया जिसमें राज्य भर के आदर्श शिक्षकों को अपना अनुभव साझा करने का उन्हें  मौका मिला।लखनऊ में कार्यशाला बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह के दिशा निर्देश में हुई  तथा  मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा विद्यालय में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंट  प्रदान कर सम्मानित किया जिसमें शिक्षक रामबहादुर गौतम भी शामिल थे।विद्यालय के बच्चों द्वारा खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे राज्य स्तर,मंडल स्तर व जिला स्तर तक प्रतिभाग किया जा चुका है। इस समय विद्यालय में राम बहादुर गौतम इंचार्ज प्रधानाध्यापक तथा रेनू वाला सक्सेना सहायक अध्यापिका कार्यरत हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: शिक्षक रामबहादुर गौतम की मेहनत फिर रंग लायी, कई बार हो चुके हैं सम्मानित