Rampur News,भुड़ासी गॉव मे शॉन्ती एतियातन पुलिस तैनात व फ्लैगमार्च जारी

रामपुर शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गाँव भुड़ासी मे शादी समारोह मे हुऐ विवाद को सूजबूझ से प्रशासन ने शॉन्त कर लिया परन्तु एतियातन गाँव मे सुरक्षा की दृष्टी से पुलिस की पैनीनज़र जमी है।
भुड़ासी गाँव मे शादी मे डीजे पर अश्लील व भड़काऊ स्वाग बजाने का आरोप लगाकर दो पक्ष आमने सामने आ गये थे मारपीट ने तूल पकड़ लिया था मामला दस मई का बताया जा रहा है। गॉव पुलिस भी मौजूद थी मामला इतना बढ़ गया कि  उच्याधिकारियो को आना पढ़ा गहनता से जॉच पड़ताल हुई ड्यूटी पर दो दरोगाओं को कार्यवाही से गुज़रना पढ़ा अब पुलिस लाईन मे हैं आठ लोगों के खिलाफ़ रिर्पोट भी दर्ज हुई जिनमें से दो नाबालिक सहित तीन को गिरफ्तार करके न्यायलय मे पेश कर दिया।हॉलाकि अब गॉव में पूँर्ण रूप से शान्ती है।सुरक्षा की दृष्टी से पुलिस तैनात है और गॉव की गलियों मे पैदल मार्च जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,भुड़ासी गॉव मे शॉन्ती एतियातन पुलिस तैनात व फ्लैगमार्च जारी