Rampur News बिलारी के डा० मौ० शायगान की यूरोप में सलक्शन सफलता हासिल करके लोटने पर स्वागत

रामपुर जनपद मुरादाबाद की तहसील बिलारी निवासी डॉ मोहम्मद शायगान शेख एम,बी बी,एस। एम डी का यूरोप वापसी पर हुआ स्वागत। EASD (European Association for the study of Diabetes) मे सिलेक्शन हुआ था  इसमें दुनिया भर की विख्यात डॉ० जूलिया मदर (एंडोक्रानॉलॉजिस्ट) मेहमान ए खुसुशी तौर पर पहुँचे थे। संस्था की कार्डिनेटर रही इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में रूस•जर्मनी •चाइना •फ्रांस•इटली•अमेरिका• कजाकिस्तान •बेल्जियम•सर्गिया •मेक्सिको•यूके•टर्की•व दीगर देशों से डाक्टरों ने भाग लिया जिसको पूरा करने के बाद बिलारी के लाल होनहार डॉ० मोहम्मद शायगान ने इसको उत्तीर्ण किया और भारत के साथ साथ मुरादाबाद और अपनी जन्म भूमि बिलारी तहसील का नाम रोशन किया।यूरोप से वापस आते ही डा० शायगान के गले मे फूल मालाये पहनाकर स्वागत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: सपा सरकार में डीएम के आवास व कार्यलय की 58 एकड़ जमीन कागजों से गायब, एसडीएम सहित 13 पर मुकदमा दर्ज