सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियो ने मुरादाबाद जिले के नया गांव निवासी एवं दलित समाज में जन्मे रवनीश कुमार पुत्र रमेश चंद्र (रिजर्व पुलिस कांस्टेबल मुरादाबाद) को यूपीएससी परिणाम 2024 में IAS परीक्षा पास कर आईएएस बनने पर उनके आवास पर पहुंचकर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो, गुलदस्ता भेंट कर एवं माता-पिता को फूल मलाये पहनाकर स्वागत कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।रवनीश कुमार के आईएएस बनने पर उन्होंने बहुजन समाज ही नहीं अपितु पूरे जिले व मंडल का नाम रोशन किया ।उनकी मेहनत एवं प्रेरणा से बहुजन समाज के युवाओं को सीख लेनी होगी। अपना ध्यान हमेशा किसी भी परिस्थिति में शिक्षा को अपना उद्देश्य एवं जीवन का आधार बनाते हुए शिक्षा पर अपनी पकड़ को मजबूत बनाएं। मंडल मुरादाबाद से बहुजन समाज के दो IAS अरुण कुमार व रवनीश कुमार बने हैं । यह दलित समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है। जिनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।युवा बहुजन समाज के ऐसे होनहारो से प्रेरणा जरूर लेते रहे। जिससे दलित समाज की तरक्की संभव हो तथा नवनियुक्त आई ए एस रवनीश कुमार बहुजन समाज के युवाओं को हर संभव शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ने हेतु उनकी सहायता एवं मदद करने की आशा जताई। बहुजन समाज को गर्व है। बहुजन समाज के बच्चों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित एवं उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे। तथा दलितों के मसीहा बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की विचारधारा की प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर मुरादाबाद के मंडल प्रभारी राजेश खन्ना, मंडल अध्यक्ष दीपू कुमार आजाद, नेमपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, मिंटू सिंह गौतम, विरम सिंह, सुनील कुमारआदि उपस्थित रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ