Rampur News: नलिन सिंह को गाजियाबाद में मिला उप्र गौरव सम्मान



रामपुर के युवा समाज सेवी ने एक वार फिर उस बक्त सुर्खियां बटोर लीं जब उन्हें गाजियाबाद में यूपी गौरव से सम्मानित किया गया। उनके सम्मानित होने पर संगठन व समर्थकों में खुशी की लहर है। रामपुर जिले की मिलक तहसील क्षेत्र के नवदिया गांव निवासी एंव युवाओं के प्रेणा श्रोत राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नलिन सिंह दशकों से मानव सेवा व प्रकृति को पुनः हरा भरा करने के लिए समय समय पर कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। जिनमें रक्तदान व पौधरोपण कार्यक्रम उनकी प्रमुखताओं में शामिल हैं। उनकी इन मानव सेवाओं को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में उन्हें सम्मानित किया था। रविवार को भी  उन्हें गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ के चेयरमैन यशवीर सिंह के हाथों प्रदान किया गया। कार्यक्रम वसुंधरा सेक्टर 16 स्थित बैंकट हॉल में सैल्यूट तिरंगा संगठन के तत्वावधान में आयोजित हुआ। इस अवसर पर नलिन सिंह ने कहा कि वह 20 सालों से निरंतर समाज और राष्ट्र के हित में कार्य कर रहे हैं। इस तरह के सम्मान देश हित में और भी बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल, पायल झा, रायुक्रांमो के प्रदेश प्रवक्ता क्रान्ति शेखर सारंग, संतोष पटेल, सौरभ गोस्वामी, अभिषेक गंगवार, संदीप चौधरी और शेखर पांडेय आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: रामपुर में NEET परीक्षा सकुशल सपन्न, 9 केंद्रों पर 2600 अभ्यर्थी हुए शामिल